राही - मुसाफिर मंजिल की - 1

  • 6.8k
  • 1.3k

सुबह की रोशनी हम सबके जीवन में एक नया दिन लाती है वैसे ही जिंदगी में हर दिन एक नया मोड आता है नई परेशानी आती हे । जिंदगी में कभी खुसिया आती हैं तो कभी गम । जेसेही हम एक परेशानी से निकलते हे तभी सामने जिंदगी एक नया दर्द लेके खड़ी हों जाती हैं। ऐसी ही कहानी है राही की। राही शर्मा 19 साल की बच्ची।