हारा हुआ आदमी (भाग 37)

  • 7k
  • 2.9k

देवेन, निशा और गीता चाय पीने लगे।राहुल निशा की गोद मे सो गया था। जब वे चाय पयु चुके तब रमेश बोला,"दीदी मैं जीजाजी को अपने साथ ले जाता हूँ।""हां ले जाओ।"देवेन रमेश के साथ चला गया। रमेश और देवेन जल्दी ही एक दूसरे से घुल मिल गए थे।।रमेश शादी के काम मे व्यस्त था।देवेन भी उसका हाथ बंटाने लगा।सर्दी के मौसम में दिन छोटे और राते लम्बी होती है।शाम जल्दी ढल जाती हैजल्दी अंधेरा ही जाता है।पांच बजे बाद ही अंधेरे की परतें धरती पर उतरने लगती है।छः बजे से पहले ही चारो तरफ अंधेरे का साम्राज्य हो गया