गुनाहों का देवता - 15

  • 7.7k
  • 2.9k

भाग 15 बिनती स्तब्ध, चन्दर नहीं समझा, पास आकर बैठ गया, बोला, 'सुधा, क्यों, पड़ गयी न, मैंने कहा था कि गैरेज में मोटर साफ मत करो। परसों इतना रोयी, सिर पटका, कल धूप खायी। आज पड़ रही! कैसी तबीयत है?' सुधा उधर खिसक गयी और अपने कपड़े समेट लिये, जैसे चन्दर की छाँह से भी बचना चाहती है और तेज, कड़वी और हाँफती हुई आवाज में बोली, 'बिनती, इनसे कह दो जाएँ यहाँ से।' चन्दर चुप हो गया और एकटक सुधा की ओर देखने लगा और सुधा की बात ने जैसे चन्दर का मन मरोड़ दिया। कितनी गैरियत से