कुछ खट्टा कुछ मीठा - परिचय

  • 5.7k
  • 1k

विशाल पिछले चार साल से वैभवी से रिश्ते में है परन्तु अब तक ना तो उसने ही और ना ही वैभवी ने अपने घरवालों को इस रिश्ते के बारे में कुछ भी बताया है। लेकिन अब उन्हें अपने-अपने घर वालों को बताना ही होगा। परन्तु कैसे? कल शाम को तीन बजे विशाल वैभवी के पापा से मिलने लिए वैभवी के घर जाने वाला है। वहाँ वह अपने व वैभवी के रिश्ते के बारे बातें करेगा। वह किन शब्दों में वैभवी के पापा से बात करेगा? वैभवी क्या उस समय उतनी ही मजबूती से खड़ा रहेगी? क्या वैभवी के पापा इस