जतिंगा में पक्षी आत्महत्या

  • 9.8k
  • 1
  • 2.3k

पक्षियों की आत्महत्या का रहस्य पक्षियों की अज्ञात आत्महत्या:जतिंगा राजनारायण बोहरे: लगभग एक सौ वर्ष पहले की सच्ची कहानी है यह !आसाम के घने जंगलों में निवास करने वाले जेमिनागा कबीले के लोगों का एक गांव था। वे लोग जाने कब से वहां निवास करते थे. जेमिनागा लोगों का भोजन जंगली फल-फूल और शिकार किए गए जंगली पशु होते थे। पक्षियों को भी लोग बड़े चाव से खाते थे ।एक बार की बात है, सितंबर का महीना बीत गया था, पर जेमिनागा कबीले की बस्ती में पानी नहीं बरसा था। कबीले में पानी की कमी की वजह से बीमारियां फैल गई।पानी की