मुखौटा ही मुखौटा - 2

  • 7.6k
  • 1
  • 2k

अब तक आपने पढ़ा देव जो की आज के जमाने का लड़का है और वह सोशल मीडिया का आदि है और जिंदगी में बस गेम और सोशल मीडिया ही उसका जीवन है ना घर में माता पिता से बात करता न कुछ जॉब और दोस्तो के साथ शर्त लगाना और मस्ती में रहना और एक दिन उसकी बात एक लड़की से होती है और वह उसे मजा चखाने खुद का फोटा न बता कर किसी और का पिक्चर एडिट कर के बात करता है और वह उसे मिलने को कहती है अव्तिका और लड़की को फूल कोन देता है ? अव्तिका