रेज़्यूमे वाली शादी - भाग 6

  • 6.9k
  • 2.1k

अवनी टीवी में देखने का कुछ ढूंढ रही थी कि अचानक उसके दिमाग में निलय का ख्याल आता है।"पता नहीं ऐसा भी क्या काम था, कुछ बताया भी नहीं , बस बाय बोला और चला गया, उम्मीद है उसके घर पे सब ठीक हो।", वो खुद से कह ही रही होती है की इतने में उसका फोन बजता है।निलय का कॉल था, ड्रॉइंग रूम में बैठी हुई अवनी फट से अपने रूम की ओर भाग जाती है, "हेलो""हेलो आज के लिए आई एम सॉरी, क्या हम कल मिल सकते है?", निलय पूछता है ।"कल..??" "हाँ कल, वही तुम्हारे फेवरेट स्टेशन के नीचे