मुझे बचाओ !! - 2

  • 6.6k
  • 2.2k

(2)  विवाह एक समस्याकुमार विवाह की बात तक करना पसंद नहीं करता था । श्यामा कुमार का विवाह करना चाहती थी I किन्तु कुमार दुनिया में दूसरे बुद्ध का अवतार था । वह संसार को दुख का समुद्र मानता था । उसके अनुसार सारे दुखों की जड़ विवाह ही है । वह सोचता था - पहले गा बजाकर शादि करो फिर कोल्हू के बैल के समान बीबी बच्चों को पालने के लिए जिंदगी भर तिल तिल मरते रहो । अंत में बुढ़ापे मे तुम जिंदगी भर जिनके लिऐ पिसते रहो, वे ही बीबी बच्चे तुम्हारा रोज रोज अपमान करें ।