रिस्की लव - 52

  • 7.7k
  • 2.8k

(52)पुलिस के हाथ निराशा लगी। इस बात से सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र सेल्वाराज को अपने डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों से खूब फटकार पड़ी। एसीपी सत्यपाल वागले को भी लग रहा था कि सीनियर इंस्पेक्टर राजेंद्र सेल्वाराज को कुछ और फुर्ती दिखानी चाहिए थी। उनके बार में पहुँचने और अंजन के भागने के बीच बहुत कम समय का फर्क था। एसीपी सत्यपाल वागले ने अपने इन्फार्मर को भी फटकार लगाई थी कि उसे खुद अंजन के पीछे भागने की जगह उसे सूचना देनी चाहिए थी। यह अंजन को पकड़ने का बहुत अच्छा अवसर था जो उसके हाथ से निकल गया था। एसीपी सत्यपाल