सर्कस - 3 - अंतिम भाग

  • 6.9k
  • 1.5k

हार्दिक ने उर्मी को मार डाला था। सभी कलाकार हैरान थे कि जिस जोड़े की शादी को एक महीने से भी कम समय हुआ था, वह टूट गया और पति ने अपनी पत्नी को मार डाला। हार्दिक ने सभी सर्कस कलाकारों को धमकाया और उन्हें चुप करा दिया था। उर्मी के शव को हार्दिक ने ठिकाने लगा दिया था। हार्दिक अब घर में अकेला रहता था। वह यह सोचकर रोता रहता था, कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है। कुछ दिनों बाद हार्दिक के घर में भूतिया खेल शुरू हो गये, जेसे की रात