गृहकार्य और मिमामोरू पद्धति

  • 3.5k
  • 905

कोरोना के कारण देशबंदी में शिक्षकों को पढ़ाने का ‘जुनून’ होता है तथा साथ ही वे अपने छात्रों से ‘लगन’ के साथ ‘कठोर परिश्रम’ चाहते हैं। ये बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लास में तो ठीक है लेकिन यही बात ऑनलाइन क्लास में उपयुक्त नहीं बैठती है। साथ ही शिक्षा का यह मिश्रित मॉडल सभी उम्र के बच्चों के लिए सटीक नहीं है। छोटे बच्चों के खेलने-पढने की उम्र रहती है। पहले की व्यवस्था में बच्चे विद्यालय में अपने सहपाठियों के साथ पढ़ाई करते थे तथा विद्यालय से आने के बाद खेलते थे। इससे उनका स्वस्थ मानसिक विकास होता था।