ये कैसा संयोग - भाग - 2

  • 4.4k
  • 1.2k

गतांक से आगे...सहसा सामने से किसी औरत की आवाज़ सुनकर सुधा स्तब्ध रह गयी... वह कुछ देर के लिए चुप हो गई तो उधर से प्रश्न किया गया.. "हैलो कौन?"सुधा- "मैं सुधा, कौशिक की पत्नी.. कौशिक जी कहाँ हैं और आप कौन हैं?और उनका फोन आपने उठाया?"तब उधर से- "क्या बकती हो तुम? कौशिक की पत्नी तो मैं हूँ।"सुधा- "नहीं... ये मज़ाक का समय नहीं है कौशिक की पत्नी तो मैं हूँ अभी कुछ दिन हुए हैं हमारी शादी को।"फिर उधर से- "मैं नहीं मानती क्योंकि मैं कौशिक की पत्नी हूँ तथा हमारी शादी के पूरे पाँच साल हो चुके हैं