शैतानियाँ

  • 4.9k
  • 1.2k

( कॉलेज के छात्रों की शैतानियाँ )  भूमिका  प्रस्तुत कहानी एक सत्यकथा पर आधारित है कि किस प्रकार एक बहादुर मिलिट्री रिटायर्ड प्रिंसिपल गुंडागर्दी से त्रस्त बदनाम कॉलेज को अपनी बहादुरी के बल पर एक शानदार प्रख्यात संस्था में बदल देते हैं I उस कथानक में कॉलेज में की जा रही छात्रों द्वारा की गई शरारतों का बड़ा मनोरंजक विवरण प्रस्तुत किया गया है I किस प्रकार एक अत्यंत निर्धन छात्र अपनी प्रतिभा व परिश्रम के दम पर पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण होता है और एक दिन वह अपने अध्ययन के बल पर उन सभी छात्रो से