ब्रेकिंग न्यूज - रामलाल देश छोड़ेगा (व्यंग्य)

  • 8.6k
  • 1
  • 2.2k

ब्रेकिंग न्यूज - रामलाल देश छोड़ेगा अभी-अभी मिले समाचार के अनुसार रामलाल जी देश छोड़ने पर विचार कर रहे है । हमारे रामलाल जी आजकल बहुत परेशान है । आप रामलाल को तो जानते ही होगे , अरे.. वही शिक्षक जो कभी - कभी उलजलूल लेख भी लिखता है ; अरे .. वही जो ब्राम्हण होकर भी जातिवाद को नहीं मानता ; अरे भाई ... वही जो अक्सर ही सामाजिक कार्यक्रमों में घुटे सर के साथ दिखाई दे जाता है। वे अब परेशान है कारण, वे सोचते है कि उन्हें हर कोई तीन वजहों से गालीयाॅं देता है ;