कातिल कौन?

  • 9.2k
  • 1
  • 2.3k

" रवि ! आप जाओ आराम से, हम ठीक है,आखिर शादी में कोई तो होना चाहिए, मामाजी क्या कहेंगे? मुझे तो रहना होगा बच्चों के साथ एग्जाम की तैयारी करानी है।" कहकर मीरा ने रवि को भेज दिया मामाजी के यहां, उनकी बेटी पूर्वी की शादी थी। ये शादियाँ भी ना बच्चों के परीक्षा वाले समय से टकरा जा रही थी। हाँ, मीरा ने भेज तो दिया रवि को अब वो और दोनों बच्चे, तीन अकेले रह गए थे घर पर। ऐसा नहीं की पहली बार रहे हों, इससे पहले भी रहे थे। वो सभ्य और कुलीन लोगों के सोसाइटी