रिस्की लव - 42

  • 8.3k
  • 3.1k

(42)सागर खत्री सोफे पर पैर के ‌ऊपर पैर चढ़ाकर बैठा था। अंजन ‌उसके सामने खड़ा था। सागर खत्री ने उसे घूरकर देखा। फिर बोला,"अंजन तुम मुझसे पूँछ रहे हो कि मैं तुम्हारा संपर्क उनसे करवाऊँगा कि नहीं जिनसे तुम मदद मांगना चाहते हो। पर तुम एक बार दिल में सोचकर देखो कि जिनसे तुम उम्मीद लगाकर बैठे हो क्या वह तुम्हारी मदद करेंगे ?"अंजन ने पूरे विश्वास के साथ कहा,"बिल्कुल करेंगे। मैंने उन्हें खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।"सागर खत्री के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वह बोला,"ठीक है....बताओ पहले ‌किससे संपर्क करूँ।"अंजन ने सबसे पहले