वीर पंजाब की धरती

  • 8k
  • 1.6k

*वीर पंजाब की धरती* महाकाव्य के दशम कृपाण (सर्ग): *"माच्छीवाडा़ से तलवंडी यात्रा चित्रण"* से चुनिंदा पद -?*जब गुरु गोविंद सिंह महाराज चमकोर युद्ध के बाद मछीवाड़ा जंगल में आए तब मछीवाड़ा ने उनका स्वागत इस प्रकार किया कि......*पढ़िए ?गुरु दशमेश कलगीधर बादशाह मछीवाड़ा आएदेख कानन में पिता को चरणों में पराग कण बिछाएजुगनू लगे से पूछने यहाँ कौन तपस्वी आयास्वागत कर रहा तृण तृण क्यों प्राग चरणों में बिछायायह कौन महापुरुष है जिसके मुख ओज कितना छायाकौन युगपुरुष है जिसके दर्शन करने खग मृग है आयाकौन है ये वीर , जो छवि दया करुणा के स्वाभिमान कीकौन है महान