बच्चों की परवरिश

  • 7.2k
  • 2.2k

कोरोना काल में बच्चों को संभालना भी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के समान है। बच्चों को क्या चाहिए? प्यार-दुलार और खेलने की सुविधा। रोटी, कपड़ा और मकान तो सभी मनुष्यों को चाहिए। बाद वाली बातें उन्हें मिलेंगी ही। प्यार-दुलार और खेलने के साथी - दादा-दादी तो आजकल के बच्चों भाग्य में नहीं है। कारण समय एकाकी परिवार का है। संयुक्त परिवार का चलन करीब-करीब समाप्ति की ओर है। अतः अकेले रहने का दुःख या सुख उठाना है। वैसे आजकल माता-पिता ही दादा-दादी बन जाते हैं। नाना-नानी तो उन्हें प्राप्त हो ही जाते हैं। अपने रिश्तेदारों की एक सूची बनाकर देखा