कालिदास के सौन्दर्य संबंधी तत्व

  • 11.2k
  • 8.6k

कालिदास के सौन्दर्य संबंधी तत्व भारतीय प्रतिभा के ज्योतिर्मय नक्षत्र महाकवि कालिदास ने अपने तेजोमय प्रज्ञा के प्रकाश द्वारा न केवल इस भूतल को किन्तु समस्त विश्व को आलोक कुल पुलकाकुल बना दिया । विश्व की उर्वरा भूमि ने अनेक विश्व विदित कवि कोविदों को उत्पन्न किया , किन्तु जो विश्व व्यापकता , विश्वप्रियता और सार्वजनिक सम्मान कालिदास ने प्राप्त किया है वह सौभाग्य अदयावधि तक किसी अन्य को प्राप्त नहीं हुआ । पर्वत और परमाणु में पदार्थ की एकता रहते हुए भी जो महदन्तर विधमान है वही अन्तर कालिदास व इतर कवियों