हारा हुआ आदमी (भाग 34)

  • 8.7k
  • 1
  • 2.9k

"गीता मेरी सहेली।मेरे साथ ही टीचर थी।"",तुम्हारी सहेली की शादी है।अच्छा समाचार है,"देवेन चाय पीते हुए बोला,"तो तुम आगरा कब जाओगी?""मैं आगरा अपनी सहेली की शादी में अकेली नही जाऊंगी।""मैं कब झ रहा हूँ,तुम अकेली जाओगी?हमारा बेटा राहुल भी तुम्हारे साथ जाएगा।""राहुल ही नही।राहुल के पापा भी मेरे साथ जाएंगे।""तुम्हारी सहेली की शादी है।मैं क्या करूँगा वहां जाकर।""गीता ने अपनी शादी मे तुम्हे भी बुलाया है।उसने फोन करके मुझे बोला है,जीजाजी को साथ ज़रूर लाना।"मुझे साथ लाने के लिए कहा है।लेकिन मैंने तो तुम्हारी सहेली को देखा भी नही है।मैं उसे जानता भी नही।फिर वह मुझे क्यो बुलाएगी?""गीता तुम्हे जानती