नकलची मोनू

  • 11.2k
  • 2
  • 2.9k

मोनू ग्यारह साल का है और कक्षा सात का छात्र है। मोनू में एक खराब आदत है वह सबकी नकल किया करता है। चाहें वो बड़ा हो या छोटा। कभी भी कहीं भी किसी का नकल करने लगता है।घर में दादाजी से लेकर कर सभी परेशान रहते हैं मोनू से।दादी मां ,बुआ, मनीषा दीदी, चाचा-चाची सब अलग अलग तरीके से उसको समझाया करते पर मोनू को तो हर हाल में सब को परेशान करना है।रोज की तरह सुबह उठकर मोनू सीधे दादाजी के कमरे में जाता था क्योंकि उसे पता था कि दादाजी इस समय गुशलखाना में होंगे ।बस मोनू