स्‍वतंत्र सक्‍सेना -धर्म से जूझता विज्ञान

  • 10k
  • 1
  • 2.3k

वैज्ञानिक दृष्टिकोण आपने एक बात कई बार सुनी होगी ‘आज का युग विज्ञान का युग है ‘ ।इसका मतलब है पुराना युग विज्ञान का युग नहीं था वह धर्म का युग था । आज विज्ञान का विचार प्रभाव शील है अत:आज सभी विचारों को वैज्ञानिक साबित करने की होड़ लग गई है। जैसे मंत्र विज्ञान ,ज्‍योतिष विज्ञान ,हस्‍तरेखा विज्ञान आध्‍यात्‍म विज्ञान ।कुछ लोग अपने पंथ विशेष को वैज्ञानिक बताने में लगे हैं । कई जगह विज्ञान को विभिन्‍न धर्मों में बांटने का प्रयास है ,जैसे इस्‍लामी विज्ञान, ईसाई विज्ञान आदि कहीं विज्ञान को देशों संस्‍कृतियों में बांटने का प्रयास है