मैं नेता बनुंगा

  • 4.3k
  • 1.3k

मैं नेता बनुंगा आज तो मैं भौचक्का ही रह गया । उसने बस इतना ही कहा ‘‘ सर मैं नेता बनना चाहता हुॅ । ’’ सच कहुॅ तो शिक्षा विभाग में मेरा थट्टी ईयर का एक्सपीरियन्स धरा का धरा रह गया । आज तक हमने छात्रों से जब भी यह पूछा कि वे क्या बनना चाहते है ? हमें इंजीनियर , ड़ॉक्टर, सैनिक और पुलिस आदि जवाब ही प्राप्त हुए थे । इन जवाबों के प्राप्त होने के बाद अक्सर हम अपने छात्रों को उनके भविष्य के चयन के आधार पर पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं के