तीन अनचाहे दोस्त

  • 6.5k
  • 1.8k

काफी देर से अन्नू चूहे के पीछे पड़ा हुआ था. उसकी आंखें चूहे की आंखों से मिली तो उसने सोचा-अगर उसे हिप्नोटाइज करना आता तो वह इस पाजी चूहे को आदेश देता कि चुपचाप चूहेदानी में चले आओ या कान पकड़ कर इस घर से दफा हो जाओ. तभी कॉलबेल बज उठी-टिक-टिक-टिक.. टाकपर आश्चर्य . मेहमान के नाम पर जो तीन ‘हैलो’ कहकर अंदर आ घुसे , उन्हें कभी देखना तो दूर , उनके बारे में न तो कभी सुना ही था और न ही वैसे प्राणियों के विषय में कल्पना ही की थी.मैं बिल हूं. डेल्टा ग्रह से आया हूं.’ एक