*ग्रहों की उच्च एवं नीच राशियां*ग्रहों की उच्च एवं नीच राशियां जानने से पहले आइए जानते हैं कि हमारे ऋषि मुनियों द्वारा ग्रहों को कौन कौन से पदभार दिए गए हैं।१) सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है२) चंद्र को ग्रहों की रानी माना गया है३) मंगल को सेनापति४) गुरु को शिक्षा और ज्ञान का पदभार दिया गया है आप गुरु को एक मार्ग दर्शक या एक पथ प्रदर्शक या ज्ञानी महात्मा या गुरु भी कह सकते हैं५) शुक्र को सांसारिक सुख एवं भोग ६) शनि को नौकर माना गया है७) तो वहीं बुध को राजकुमार का दर्जा दिया गया