दोस्ती मिलन

  • 10.8k
  • 2.5k

ऊंचे पहाड़ और वहां से निकल हुई नदिया, बड़े बड़े पेड़ , पौधे से भरा एक जंगल था| पक्षी ओ की मधुर संगीत से भरा वातावरण था| वहा आदिवासी समाज रहती थी| पर सृष्टि का एक ऊसूल है कि पहले आबादी फिर बर्बादी ,पहले सुख फिर दुख वही ऊसूल यहां पर भी मौजूद था| ऐसे शांत वातावरण में अचानक से एक तूफ़ान आया और शांत वातावरण को खलेल पहोचाई वहा के आदिवासियों के घर गिर गई . बड़े बड़े पेड़ बीच में से टूट गई. पंछीओ के गोसले गिर गए.