रिस्की लव - 29

  • 9.1k
  • 2.9k

(29)माइकल ने मानवी और निर्भय को मुंबई ले जाने की सारी तैयारी कर ली थी। वह दोनों को एक यॉट में गोवा से मुंबई ले जाने वाला था। इस समय वह और उसके साथी दोनों को यॉट तक ले जाने की तैयारी कर रहे थे।इंस्पेक्टर कौशल सावंत अपनी टीम के साथ गैराज के पास था। उसकी टीम में उसके अलावा सब इंस्पेक्टर रोवॉन और दो कांस्टेबल थे। वह कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता था जिससे अगवा किए गए लोगों पर कोई खतरा हो। उसे पूरा यकीन था कि वह दोनों इसी गैराज में हैं। वह और