गुमनाम : मर्डर मिस्ट्री - 19

  • 9.1k
  • 3
  • 3.6k

अजय कुर्सी से उठकर विक्रम और आलिया की ओर रिवाल्वर ताककर कहता है "तो फिर!! इन दोनों का आझाद कर ही देते है।" प्रिया चिल्लाकर अजय से कहती है "अजय!!! तुम क्या कर रहे हो?" सब लोग अजय के इस बर्तन को देखकर दंग रह जाते हैं। "प्रिया!! मैं सही कह रहा हूं अगर इन दोनों को आजाद करना है तो विक्रम और आलिया का नामो निशान मिटाना पड़ेगा।" "जीजाजी!! आपकी बातें हमारी समझ से बाहर है। कुछ समझ में आए ऐसा बोलिए।" "सब कुछ समझ में आ जाएगा तुम बस देखते जाओ।" यह कहकर अजय अपने दूसरे हाथ में