रिस्की लव - 25

  • 6.7k
  • 3.2k

(25)अंजन ने सागर को सबकुछ बता दिया। कैसे उसने मानवी को अपने प्यार के जाल में फंसा कर शादी की थी। उसके ज़रिए उसके भाई की दौलत और बिज़नेस पर कब्ज़ा किया। पहले दोनों भाइयों को मरवाया और फिर मानवी को उसके प्रेमी निर्भय के साथ मरवाने का प्रयास किया। पर दोनों बच गए। उन दोनों ने मिलकर ही उस पर हमला किया था।अंजन ने सागर से कहा,"एक बात और मुझे परेशान करती है। आखिर वह कौन है जिसने ‌मेरे शिमरिंग स्टार्स में होने की खबर उन दोनों को दी होगी।"सागर अपनी सीट से उठकर खड़ा हो गया।