हौसला

  • 8.8k
  • 2
  • 2.2k

हौसला एक ऐसी दवा हे जो बड़े से बड़े घाव को भी भर देता है।हौसलों से पंछी उड़ पता हे इंशान चाँद तक पहुच जाता हे, हौसलो की उड़ान कभी नाकामियाब नहीं होती,यह एक बहुत ही अच्छा प्रेरनादायी वाक्य है, इसका अर्थ होता है कि जो लोग अपने हौसलों को कभी कम नहीं होने देते और हमेशा कोशिश करते रहते है, वे कभी भी नाकामियाब नहीं होते है।उन्हें सफलता जरुर हासिल होती है। दोस्तों, प्यारे बच्चों जीवन एक खिलता हुआ गुलाब हे आज कलि हे कल खिल जायगा परसो मुरझा जायगा जीवन में तुम्हारे लाखो उतार चढ़ाव आयगे पर जरुरी नही