विवेक तुमने बहुत सहन किया बस! - 21

  • 7.7k
  • 2
  • 2.4k

अध्याय 21 मदुरई पुलिस कमिश्नर का ऑफिस। रात के 9:15 बजे। विवेक और असिस्टेंट कमिश्नर अरगरपेरूमाल दोनों, कमिश्नर शिवमणि के सामने बैठे हुए थे। कमिश्नर पूछ रहे थे। "मदुरई वेंदन के घर में क्या असमंजस हैं मिस्टर विवेक?" "एक घंटे पहले तक असमंजस था सर.... अब नहीं है। मदुरई वेंदन का दूसरा बेटा कुमारन का रहस्यात्मक ढंग से लीवर का ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हुआ है। उस ऑपरेशन को करने वाले प्रसिद्ध डॉक्टर अमरदीप हैं। मदुरई वेंदन और डॉ अमरदीप दोनों की अच्छी जान पहचान है। "उस जान पहचान के कारण छ: महीने पहले डॉ. अमरदीप ने छुपकर उनका लिवर ट्रांसप्लांट किया