दहेज बना अभिशाप

  • 7.9k
  • 2
  • 2.1k

एक बहुत पुराने समय की बात है.एक छोटे से गांव में एक छोटा सा परिवार रहता था. परिवार के मुखिया का नाम हरीश जी था और उनकी पत्नी का नाम विभा देवी था.हरीश जी एक निजी का निजी कंपनी में कार्यरत थे,और विभा देवी जी एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी.हरीश जी और विभा देवी जी के दो बच्चे थे. एक लड़का जिसका नाम विनय था और एक लड़की जिसका नाम कुमुद था.4 जन का छोटा सा परिवार अपने आप में बहुत मशगूल रहता था.चारों लोग अपनी एक दूसरे को देख देख कर अपनी जिंदगी जीते थे. अपनी छोटी सी