कुन्नूर की वादियों में फिल्टर कॉफी

  • 7.5k
  • 1
  • 1.7k

“कुन्नूर की वादियों मेंं फिल्टर कॉफी”भीगा-भीगा मौसम, मंद-मंद चलती शीतल हवा,चारों ओर हरे-भरे पहाड़ और घाटियाँ, घाटियों के बीच से गुजरती टॉय-ट्रेन और हाथ में गरमागरम फिल्टर कॉफी का प्याला…..उफ्फफफ...बता नहीं सकती इस स्वर्गिक आनंद की अनुभूति..। जब ऊटी जाना तय हुआ तो पहाड़ चढ़ते वक्त हमने कुन्नूर मेंं ही रुकने का फैसला किया,क्योंकि ऊटी में बहुत ही भीड़भाड़ और शोर-शराबा रहता है, यहाँ अपेक्षाकृत कम है। कुन्नूर ऊटी से पंन्द्रह सौ फीट नीचे है और यहाँ से ऊटी गाड़ी से लगभग एक घंटे का रास्ता है।कुन्नूर से ऊटी तक हम टॉय-ट्रेन में गए।यूँ तो रेल का सफर मैंने कई बार