60 डेज - 2

  • 4.4k
  • 1
  • 2.1k

भाग 2 पिछले अंक में आपने पढ़ा संजय शादी के कुछ वर्षों बाद उसके ऑफिस में उसके साथ पढ़ने वाली लड़की ने ज्वाइन किया , अब आगे पढ़िए। ... कहानी - 60 डेज इसके बाद करीब एक साल तक कमला की गृहस्थी ठीक चली पर उसके बाद उसने महसूस किया कि संजय उसके प्रति कुछ उदासीन रहने लगा . पहले की तरह लिखना और साथ बैठ कर गुनगुनाना तो दूर की बात थी . वीकेंड में ऑफिस से लौटते समय अक्सर तृषा भी संजय के साथ आने लगी . दोनों देर तक हंसी मजाक करते और ज्यादातर