रामलाल का सन्यास

  • 6.6k
  • 1.7k

रामलाल का सन्यास अभी -अभी प्राप्त समाचार के अनुसार रामलाल जी ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है । रामलाल जी को तो आप जानते ही है । ये वे ही रामलाल है जिन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में सभी राजनैतिक पार्टियों के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त किया है । ये वही रामलाल जी है, जिन्होंने आदर्शों की राजनीति कभी भी नहीं की , वे अवसर के अनुसार ही स्वयम् को परिर्वतित करते रहे है। इन सबके चलते उन्हें देश की राजनीति में बहुत ही वरिष्ठ स्थान प्राप्त है । देखा जाए