बागवानी

  • 7.9k
  • 1.4k

आइए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हैं। प्रर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु फूलों की बागवानी हमारे घर के आंगन में करते है .विभिन्न प्रकार केफूलों के पौधे लगाकर वातावरण शुद्ध करते हैं। गुलाब , गेंदा , हरसिंगार , सूर्यमुखी ,बेली , चमेली ,डालिया, दो पाटी , सदाबहार , ट्यूलिप ,मोगरा ,रात की रानी , संध्या फूल,अपराजिता , लगाकर वृक्षारोपण कार्यकर्म का प्रयास करते हैं। नियमित रूप से पानी पौधों में डालेगे तो प्रकृति का संरक्षण बहुमुखी होगा