भ्रम का भूत

  • 7.6k
  • 2k

भ्रम का भूत सीमा का घर गली के अंत में था। जब कभी भी बिजली गुल हो जाती तो घर में बहुत गर्मी लगती ।गर्मियों में घर में बैठना मुश्किल हो जाता ।गली में रास्ता बहुत छोटा होने की वजह से बाहर नहीं बैठ सकते थे। सीमा के यहाँ इन्वर्टर नहीं था,बिजली गुल हो जाने पर हाथ के पंखे से हवा कर लिया करते और घर की छत पर चले ज़ाया करते थे । सर्दियों में अधिक परेशानी नहीं होती लेकिन गर्मियों में सभी बड़े और छोटे बच्चों को घर में