निर्णय

  • 6k
  • 2
  • 1.8k

निर्णय बेटे तुषार के जन्मदिन की शॉपिंग कर केक और मिठाई का ऑर्डर देने नीलेश्वरी शहर की नामी दुकान में घुसी तो अनिमेष को एक अतीव सुंदर लड़की के साथ हँस-हँसकर काफी पीते देखकर चौंक गई । वह बिना कुछ कहे ही दुकान से बाहर निकल आई । उसका मस्तिष्क संज्ञा शून्य हो गया था । उसे लग रहा था जैसे वह वहीं गिर जायेगी । थोड़ी देर पश्चात जब वह संयत हुई तो बिना आर्डर दिए ही वह घर की ओर चल दी ।नीलेश्वरी कुछ दिनों से अनिमेष के व्यवहार में परिवर्तन आता तो देख रही थी पर समझ नहीं पा