विवेक तुमने बहुत सहन किया बस! - 2

  • 9k
  • 3.7k

अध्याय 2 चेन्नई। स्वर्णम मेडिकल सेंटर। न्यूरो वार्ड। डॉ. अमरदीप अपने सामने बैठे हुए उस 30 साल के युवा से बात कर रहे थे। "आपका नाम बताइए !" "पोरको" "तुम्हारा नाम कुछ अलग है। यह क्या पोरको ?" "मेरे पिताजी एक अध्यापक थे। इसीलिए एक ऐसे नाम रखा। 'को' शब्द का अर्थ राजा हैं... डॉक्टर !" "आप क्या काम करते हैं ?" "इफ्लोरा सॉफ्टवेयर नामक एक आई.टी. कंपनी में काम करता हूं डॉक्टर!" "ठीक है ! आप की क्या समस्या है?" "डॉक्टर ! थोड़े दिनों से मैं नॉर्मल नहीं हूं। सुबह आँख खुलते ही सिर के पीछे की तरफ दर्द