एकलव्य - पुस्तक समीक्षा

  • 59.1k
  • 1
  • 2.1k

पुस्तक का नाम: एकलव्य लेखक: रामगोपाल भावुक ASIN B077BYR6Y3 कुल पृष्ठ: 88 भाषा: हिंदी श्रेणी: उपन्यास समीक्षक: कुमार अजित लेखक के बारे में: रामगोपाल भावुक ग्वालियर के भवभूति नगर (डबरा) के रहने वाले हैं. वे शिक्षा विभाग में प्राध्यापक रह चुके हैं. सेवानिवृति के बाद उन्होंने स्वतंत्र लेखन शुरू किया और अब तक 7 उपन्यास और 2 कथा संग्रह प्रकाशित करवा चुके हैं. उपन्यास के बारे में: यह किताब “एकलव्य” महाभारत काल में जातिगत भेदभाव एवं निषादों (आदिवासी समाज) के साथ पांडवों के द्वारा किये गए अन्याय को दर्शाती है. यह किताब उस समय