रिस्की लव - 18

  • 9k
  • 3.4k

(18) मुकेश ने सर हिलाकर मना कर दिया कि उसे ‌अंजन के ऊपर हमला करने वालों के बारे में कुछ भी नहीं पता है। एंथनी बड़े आश्चर्य से उसकी तरफ देख रहा था। उसे इस तरह घूरते देखकर मुकेश ने कहा,"मैं सचमुच नहीं जानता हूँ कि अंजन साहब पर हमला किसने किया था।"एंथनी ने उसी तरह अविश्वास से कहा,"तो फिर किससे डर कर भाग रहे थे ?"मुकेश ने समझाया,"मैं हमला करने वाले के डर से ही भाग रहा था पर वह कौन है मै नहीं जानता हूँ।"उसकी बात सुनकर एंथनी ने हंसकर कहा,"कैसी बहकी बहकी बातें कर रहे हो।