हरिद्वार से ऋषिकेश

  • 10.2k
  • 2
  • 3k

लगभग 3 से 4 महीने पहले ही मेरे मन में इस वर्ष उत्तराखंड जाने का विचार आया था वैसे तो यह विचार 2 वर्ष पहले से था परंतु मौका 2021 फरवरी में बना | यह संयोग था या किस्मत की हम सभी मित्र गणों को 12 वर्ष में होने वाले कुंभ में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | मैंने और मेरी छोटी बहन पिंकी ने पहले ही सोच रखा था कि हम इस विशेष कुंभ में अवश्य ही शामिल होंगे और जब हम दोनों बहनों की बात आती है तब स्वतः ही भगवती और मंगल का नाम भी जुड़