प्रायश्चित - भाग-10

  • 9.5k
  • 2
  • 3.7k

शिवानी को गांव में एक महीना हो गया था। इस बीच हर रोज उसकी दिनेश व किरण से बात हो जाती थी। दिनेश के आने के बाद किरण ने शिवानी से फोन पर कहा "दीदी आप भैया को कहो ना कि मैं उनका खाना बना दिया करूंगी। वह क्या अकेले अपने लिए खाना बनाएंगे । वैसे मैं उनके लिए खाना लेकर गई भी थी तो उन्होंने लेने से मना कर दिया।" शिवानी ने जब दिनेश से इस बारे में बात कि तो वह बोला "शिवानी मैं अपने आप मैनेज कर लूंगा ना! पहले भी तो करता था ना!" "अच्छा, पहले