तलाश - 2

  • 6.8k
  • 2.7k

#तलाश-भाग-2(गतांक से आगे)दुर्गा दी ने बताया मांजी सख्त तो हमेशा से रही हैं, बाबूजी बड़े साहब होकर भी मांजी से डरते थे, और दोनों बेटे भी, करीब आठ साल पहले मणि भैय्या जर्मन पढ़ने गये थे , मांजी नही चाहते थी,पर बाबूजी की शह में मणि भैय्या चले गये और तीन साल पहले लौटे,पर साथ में जर्मन बीबी के साथ ,मांजी और बाबूजी ने कहा तो कुछ नही, सभी को बुला कर बहुत बड़ी दावत की थी, पर मांजी बाबूजी से बहुत नाराज रही, पर कुछ तो टूटा था बाबूजी के अंदर भी , उसके दो महिने बाद बाबूजी चल