3020 ई.- राकेश शंकर भारती

  • 9.8k
  • 2.1k

खगोल विज्ञान शुरू से ही हमारी उत्सुकता, जिज्ञासा, दिलचस्पी एवं उत्कंठा का विषय रहा है। बचपन में खुले आसमान में चाँद तारों को देख उन दिनों हम कई तरह की कल्पनाओं में खो जाया करते थे। कुछ बड़े हुए तो पता चला कि चाँद पर मनुष्य ने अपने कदम सफलतापूर्वक रखते हुए झण्डा गाड़ दिया और अब मंगल ग्रह को जानने..समझने..बूझने के लिए सतत प्रयास किए जाएँगे। उन्हीं कोशिशों के फल है कि मंगल पर नासा के ज़रिए यान भेज कर अब वहाँ की तस्वीरें और वीडियो भी आम लोगों के सामने आया है।हाल ही में लेखक राकेश शंकर भारती