पागल - 5 - अंतिम भाग

  • 6.6k
  • 2k

अध्याय 5 विवाह के प्रयास बहुत प्रयास करने के बाद भी नरेंद्र के विवाह के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आ रहा था । उसके पापा बहुत निराश हो चले थे । अचानक एक दिन नरेंद्र को एक लड़की देखने का बुलावा मिला I एक बडा सरकारी ऑफिसर उनसे मिलने आया I उसने कहा, “ मेरी लड़की मेट्रिक पास है I मेरी तीन बेटियां हैं I” अगले रविवार पिता व पुत्र लड़की देखने उनके यहाँ गए I वह साधारण लड़की थी I मोनू की लड़की से बात करवाई गई I मोनू ने उससे पूछा, “ आपका नाम “ उसने कहा, “