प्रायश्चित - भाग-8

(12)
  • 9.5k
  • 3.9k

जब से शिवानी हॉस्पिटल से आई थी। तब से किरण देख रही थी कि कुमार के स्वभाव में काफी बदलाव आने लगा था। बात-बात पर उस पर चिल्लाने वाला कुमार अब उससे बहुत प्यार से बात करता। साथ ही उसका बहुत ध्यान रखने लगा था। सबसे बड़ी बात वह रियान के खूब लाड़ दुलार करता। अब तो वह अक्सर शिवानी की सास के साथ बैठकर खूब बातें भी करता। सब उसके बदले व्यवहार को देखकर बहुत हैरान थे। अम्मा जी सबको समझाते हुए यही कहती बिटिया भगवान सबकी सुनता है। अम्मा जी, आप कहते हो तो मान लेती हूं लेकिन