कहानियों में कथ्य और कलात्मक संतुलन

  • 5.3k
  • 2
  • 924

कहानियों में कथ्य और कलात्मक संतुलन प्रश्नोत्तर- महावीर अग्रवाल कीं रामगोपाल भावुक से वार्ता- 1 महावीर अग्रवाल- अब तक छपी कहानियों में कौन सी कहानी आपको अधिक प्रिय है और क्यों रामगोपाल भावुक - अभी तक देश-विदेश की अनेक पत्र पत्रिकाओं में कहानियाँ प्रकाशित होती रहीं हैं। उनमें ग्वालियर से निकलने वाले स्वदेश के रविवारीय अंक में रत्नावली पर एक कहानी प्रकाशित हुई थी। कुछ ही दिनों में वह रत्नावली उपन्यास का रूप धारण कर गई। उस कहानी पर मप्र तुलसी अकादमी भोपाल के सचिव डॉ भगवान स्वरूप शमा‘चैतन्य’ मेरे दर पर पधारे और मुझ से उस कहानी