भोला की भोलागिरी - 7 (बच्चों के लिए भोला के 20 अजब-गजब किस्से)

  • 5.6k
  • 1
  • 2.1k

भोला की भोलागिरी (बच्चों के लिए भोला के 20 अजब-गजब किस्से) कहानी- 13भोला बुआ को मंदिर ले गया साइकिल को खड़ी करते हुए भोला की नजर बुआ पर पड़ी. बुआ जाने क्या सोच-सोच कर हंसे जा रही थी.भोला ने वहीं से आवाज लगायी, ‘‘ बुआ पगला गई क्या?’’बुआ उसकी तरफ देख कर हंसते हुए बोली, ‘‘एक पुरानी बात याद आ गई. एक बार तुम्हारे फूफा ने कहा, धार्मिक पिक्चर आयी है, चलो चुपके से देख आते हैं. और हम चले गए. पिक्चर का नाम था-ओम शांति ओम.- मगर वो धार्मिक नहीं थी. और सुनो गर्मी के दिन थे, सो ठंडे सिनेमा हॉल में जाते ही हम दोनों