पं0 जवाहर लाल नेहरू का लेखन

  • 4.1k
  • 1.1k

पं0 जवाहर लाल नेहरू का लेखन, ज्ञान और संवेदना का रचनात्मक संयोग डा0 के0बी०एल० पाण्डेय आधुनिक भारत के प्रमुख शिल्पी युग पुरुष पं० जवाहर लाल नेहरू अन्तर्राष्ट्रीय जगत् के शीर्ष राजनेता तो थे ही, उनमें गंभीर विचारक, विशद अध्येता, उत्कृष्ट लेखक, मानवतावादी चिन्तक और कलाप्रेमी के दुर्लभ गुणों का संयोग भी था। व्यवित्तत्व के इन विविध आयामों ने उन्हें जहाँ जीवन के प्रति प्रवृत्तिपरकरता से सम्पन्न किया, वहीं देश-विदेश में व्याप्त लोकप्रियता भी प्रदान की पं0 नेहरू का मानसिक 1. और बौद्धिक धरातल अत्यन्त उदात्त और प्रखर था। राजनीति के सर्वग्रासी और निर्मम क्षण भी उनकी स्वाभाविक स्वप्रदर्शिता, भावुकता, करूणा,